अररिया, दिसम्बर 4 -- जोगबनी, हिप्र। नेपाल पुलिस दो अलग-अलग जगहों से 468 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनसरी के इनरवा में 460 किलो और धरान में साढ़े आठ किलो गांजा जब्त किया गया। इनरवा नगरपालिका वार्ड 9 इनरवा जलपापुर सड़क खंड में सड़क के किनारे खड़े स्कार्पियों की जांच में 16 प्लास्टिक बोरा में पैक गांजा बरामद हुआ। जबकि इस दौरान चालक भागने में सफल रहा। वहीं धरान में आठ किलो गांजा के साथ एक की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार रोहन राई से पूछताछ जारी है। जब्त गांजा, स्कॉर्पियो और धंधेबाज को सुनसरी पुलिस कस्टडी में ले आगे की करवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...