मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को सड़क हादसे में अधेड़ सहित दो लोगों की मौत हो गई। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित मझौली कन्हारा भोला चौक के समीप निर्माणाधीन पुल के पास से पुलिस ने बाजितपुर मझौली निवासी अनूप महतो का पुत्र विष्णुदेव महतो (55) का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि आंख के इलाज के लिए विष्णुदेव महतो हाजीपुर गया था। वहीं, मझौली-कटरा मार्ग स्थित उनसर हाईस्कूल के समीप वाहन ने चार लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें उनसर पंचायत के परांती निवासी मोहन ठाकुर के पुत्र मंतोष कुमार (18) की मौत हो गई। बताया जाता है कि सभी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। उसकी पहचान थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छ...