मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राजेश कुमार ने घायल सूरज और सरफरोज को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पारु चौक से वहदीनपुर जाने वाली सड़क पर बाबू टोला पुलिया के पास बाइक के संतुलन बिगड़ने से छपरा आस निवासी नरेश राम के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व इसी गांव के 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र दास घायल हो गए। वहीं, लालूछपरा गांव के पास एसएच 74 पर एक व्यक्ति को बचाने में बाइक सवार पारू गांव के गोपालपुर टोले निवासी मो. मकिम के 22 वर्षीय पुत्र सरफरोज उर्फ लालू तथा इसी टोले के सुरेश ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार बाइक सहित गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...