मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की देर रात सड़क हादसे में महिला और छात्र जख्मी हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। पहली घटना कटहरा गोरौल मुख्य मार्ग पर चांदपुरा गांव के निकट हुई। तेज रफ्तार पिकअप ने भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर निवासी अनिल महतो की 50 वर्षीया पत्नी फुल कली देवी को ठोकर मार दी। वह पैदल जा रही थी। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गोरौल थाने के सामने अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें मोतिहारी निवासी सरवर आलम जख्मी हो गया। वह पटना से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...