मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए। कोदरकट्टा गांव के समीप रविवार की रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार नकटा निवासी पिंटू कुमार (20) और मो. तोसिफ (21) जख्मी हो गया। पुरानी बाजार गांव स्थित एनएच पर सोमवार को वाहन की ठोकर से बाइक सवार पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाने के चकनिया निवासी बच्चेलाल कुमार (19) का पैर टूट गया। बरजी चौक के समीप एनएच पर वाहन की ठोकर से बाइक सवार बरजी निवासी सुकन महतो (45) और नवनीत कुमार (21) का पैर टूट गया। वहीं, पंसलवा चौक पर बस की ठोकर से साढ़ा डांबर निवासी रामनाथ राय की पत्नी शांति देवी (65) जख्मी हो गई। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...