बलिया, अक्टूबर 16 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग दो जगहों पर बुधवार की रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों का इलाज कराया और फिर चालान कर दिया। आरोपियों में एक बैरिया में हुई हत्या में शामिल था, जबकि दूसरा सिकन्दरपुर में हुई चोरी का आरोपी था। बैरिया, हिसं के अनुसार स्थानीय पुलिस रात में चांददियर-जयप्रकाश नगर बंधा पर रिसाल राय टोला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक से गुजर रहे एक युवक को जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी की गति तेज कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेरा तो आरोपी पुलिसटीम पर फायरिंग करने लगा। जबाबी कार्रवाई में गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और वह बाइक समेत गिर गया। इसके बाद जवानों ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान सोनबरसा निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के रुप में ह...