मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर और सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। सिवाईपट्टी थाने के शीतलपट्टी निवासी नीलम देवी (30), आठ साल की अर्चना कुमारी, ललिता देवी (35), घौसोत निवासी संजू कुमारी (35), असर्फी राय (60), आमोद कुमार (18), टेंगरारी निवासी खुशबू कुमारी (25), मीनापुर थाने के हरकामानशाही निवासी टुनटुन सहनी (25), कृष्णा देवी (32), गगन सहनी (55), रमेश सहनी (34), रीता देवी (24), जयनाथ ठाकुर (32), नौ साल का निखिल कुमार, छोटन कुमार (22), सुखदेव सहनी (62), राजकुमार (22), उमेश सहनी (35), हरका कल्याण निवासी सेवानिवृत्त फौजी जितेंद्र कुमार (35), राहुल कुमार (33), नागेंद्र शाही (72), उषा देवी (65) और प्रकाश शाही (32) को मीनापुर अस्पताल में भर्ती...