बेगुसराय, अगस्त 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चमथा दियारे में आई बाढ़ अब लोगों की जान पर कहर बरपाने लगी है। चमथा दियारे में अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे के भीतर बाढ़ के पानी में डूबने से 13 वर्षीया एक किशोरी व 52 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई है। चमथा- दो पंचायत के वार्ड संख्या-एक में शुक्रवार की रात पानी में डूबी सड़क होकर घर लौटने के दौरान पांव फिसल जाने से पानी भरे गड्ढे में डूबने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान चमथा-दो पंचायत के वार्ड संख्या- एक मंत्रीजी टोल निवासी रामाशीष राय के 52 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राय के रूप में की गई है। वह दियारे में स्थित अपने डेरा से घर लौट रहा था। स्थानीय मुखिया राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू ने बताया कि सड़क पर पानी के तेज बहाव में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत ...