खगडि़या, मई 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी व पौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर नवविवाहिता सहित दो ने आत्महत्या कर ली। गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा वार्ड 9 में पारिवारिक कलह में ससुरालवालों से हुई मामूली विवाद के बाद नवविवाहित कोमल कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसका पति सचिन कुमार नोएडा में मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी कोमल कुमारी कटघरा गांव में रहती थी। बताया गया कि कोमल की शादी तीन माह पूर्व सचिन कुमार के साथ प्रेम प्रसंग में हुआ था। सीमावर्ती मुंगेर जिले के टीकारामपुर में कोमल की मायके है। शादी के बाद पति नोएडा में काम करने गया और घर में कोमल और सचिन की मां रहती थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ। जिसके ग़ुस्से में आकर कोमल ने गले फंदे से ...