बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। कोठी व जहांगीराबाद थाना क्षेत्रों ने दो युवकों ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इस घटनाओं में मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम कराया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा गया शव: कोठी थाना क्षेत्र के पूरेखुशली मजरे नसीरपुर गांव निवासी सौरभ (24) पुत्र संजय वर्मा भोजन के बाद सोमवार की रात अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। उसने दरवाजा अंदर से बंद किया था। मंगलवार की सुबह जब सौरभ देर तक नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गए लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना प्रधान को दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सौरभ का शव फंदे से लटका पाया ...