मेरठ, जून 14 -- थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र में दो दिन में 3 शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। तीन शवों में से दो शवों की शिनाख्त हो चुकी है। एक शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। तीनो शव नंदपुरी, रोहटा रोड और दून हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पड़े मिले हैं। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शाक्यपुरी निवासी करीब 40 वर्षीय सुनील शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा नशे का आदी था। डेढ़ वर्ष से सुनील अपने घर भी नहीं जाता था। इधर-उधर घूमता रहता था। शुक्रवार दोपहर नंदपुरी कालोनी के रास्ते पर एक मकान के पास सुनील नाली के पास गिर गया। राहगीरों की भीड़ जमा हुई तो पीआरवी पुलिस और शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे मामले में मूल रूप से पश्चिम बंगाल दास का निवासी 36 वर्षीय अभिजीत कई सालों से अनूपनगर फाजलपुर रहक...