खगडि़या, जुलाई 22 -- खगड़िया/ बेलदौर। हिन्दुस्तान टीम जिले के चौथम व बेलदौर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटना में डूबने से सोमवार को एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। चौथम प्रखंड के कसरैया धार में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वहीं बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के वार्ड संख्या 12 में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ कब्रगाह के निकट कसरैया धार से एक 14 वर्षीया किशोरी का शव चौथम पुलिस ने सोमवार की दोपहर बरामद किया है। शव की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लभजान निवासी टेंपो राम की पुत्री अंकिता कुमारी के रूप में हुई है। अंकिता की मौत कसरैया धार में डूबने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को कसरैया धार से बाहर...