खगडि़या, अगस्त 1 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के आवास बोर्ड व महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के आवास बोर्ड में गुरुवार को करंट लगने से एक 13 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान आवास बोर्ड के रहने वाले संजय यादव के 13 वर्षीया बेटी राखी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के निकट सड़क किनारे एक बिजली पोल के संपर्क में आ गई। बिजली पोल में विद्युत प्रवाह होने के कारण बच्ची को करंट लग गया और वह वहीं मूर्छित हो गई। जैसे ही बच्ची को करंट लगने की सूचना परिजनों को मिली तो तुरंत उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर बच्ची की मौत होने के बाद...