उरई, जनवरी 15 -- कोंच। तहसील क्षेत्र के अलग अलग चार गांवों में बुधवार रात चोरों ने किसानों के नलकूपों के ट्रांसफार्मर की केबिल काट ली। घटना को लेकर पीड़ित किसानों ने पुलिस से शिकायत की है। ग्राम इमलौरी में किसान जयराम सिंह, रामनरेश सिंह पटेल, धनीराम , महेंद्र सिंह तथा ग्राम उमरी निवासी संजय व गोलू अपने अपने खेतो पर सिंचाई करने के लिए नलकूप बनाये है बुधवार को चोरों ने उनके खेतो पर पहुचकर ट्रांसफार्मर से निकली केबिल लाइन जो 10 से 15 मीटर की थी जिसे चोरों ने ठंड का सहारा लेकर अंधेरे में कटर से लाइन को काट कर चोर कर ले गये। वही कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम खेरी निवासी अमित मिश्रा, मोहन सिंह, मिस्टर, राजकुमार, अरबिंद, लल्ला भईया, रामानन्द, निशंक, आशीष वर्मा खेरी निवासी खेरी व देवगांव निवासी लाल जी किशुनपुरा निवासी मनोहर के खेत से केबिल काट कर चोरी...