बेगुसराय, जुलाई 12 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। सावन माह शुरू हो चुका है। पहली सोमवारी में महज दो दिन का समय शेष रह गया है। इसको लेकर मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम सज-धज कर तैयार हो रहा है। बाबा हरिगिरि धाम विकास समिति के अध्यक्ष सह बखरी एसडीएम बखरी सन्नी कुमार सौरभ खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 11 जुलाई को मेला उद्घाटन समारोह का आयोजन हो चुका है। 14 जुलाई को पहली सोमवारी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुगमता से जलाभिषेक को लेकर मुख्य द्वार से बाबा मंदिर तक 4000 फीट तथा बाबा मंदिर के चारों तरफ महिला-पुरूष के लिए घेराबंदी 500 फीट में की जा गई है। कांवरिया पथ में हरसाइन पुल, रजौड़ पोखर, गढ़पुरा कॉलेज, गढ़पुरा हाई स्कूल और स्टेशन रोड में पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। इ...