सुल्तानपुर, जून 21 -- चांदा। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में करंट की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। चांदा कोतवाली क्षेत्र के रनापुर अमरुपुर गांव में शुक्रवार की रात खेत की सिंचाई करने गए युवक अमरजीत निषाद (17) पुत्र राजपति निषाद शोभनाथ निषाद के सबमर्सिबल पम्प चलाने गए थे, जिसमे बिजली उतरने के कारण उसके चपेट में आ गये। चपेट में आने से युवक अमरजीत यादव की मौत हो गयी। परिजनों ने धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढापुर गांव की है। यहां पर शनिवार दोपहर घर पर मौजूद उदय प्रताप पाण्डेय (65) पुत्र त्रिभुवन पाण्डेय घर में लगे इन्वर्टर व बैटरी में फाल्ट चेक कर रहे थे] तभी उन्हें बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जब तक घर वाले कुछ समझ पा...