समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के अलग -अलग घटनाओं में एक विवाहिता व एक युवती की मौत हो गई है। विभूतिपुर गांव में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका गांव के हीं पंकज साह की पत्नी मंचन कुमारी (22) बताई गई है। थानाध्यक्ष आंनद कुमार कश्यप ने बताया कि इस सबंध अभी आवेदन नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही थाना क्षेत्र में एक प्रेमी से कथित तौर पर प्यार में धोखा पाने के बाद प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान गंवा दी। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताक्ष की। तथ्य ...