बाराबंकी, फरवरी 11 -- बाराबंकी। रामसनेहीघाट और कुर्सी थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में एक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी समेत दो लोग झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार सोमवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तासीपुर गांव के बाहर जंगल में आग लगने की सूचना पर फायर कर्मी ज्ञानेंद्र मिश्रा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बुझाते समय अचानक आग की लपटों से ज्ञानेन्द्र मिश्रा का चेहरा तथा हाथ झुलस गया। यह घटना देख अन्य कर्मियों ने उन्हें तत्काल एक दूसरे वाहन से इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें वापस घर भेज दिया। दूसरी ओर मौके पर मौजूद फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया। निन्दूरा संवाद के अनुसार क्षेत्र के कोडारी मजरे दारावां गांव म...