बुलंदशहर, फरवरी 24 -- नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबंगों ने दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया। मोहनकुटी क्षेत्र में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कार्यरत युवक के साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी गई, जबकि अंसारी रोड स्थित कमला पैलेस में एक दबंग युवक ने कपड़ा बदलने के विवाद में दुकानदार पर हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। नगर पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव मऊखेड़ा निवासी अजहर आलम ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कमला पैलेस अंसारी रोड पर दुकान है। 20 फरवरी को उसका पुत्र अनस खान दुकान पर बैठा हुआ था। शाम के वक्त मोहल्ला इस्लामाबाद की गली नंबर छह निवासी आरोपी जीशान वहां पहुंचा और अंडरगारमेंट बदलने का दबाव बनाने लगा। इसी विवाद के चलते आरोपी ने उसके पुत्र अनस के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से ...