रुद्रपुर, अगस्त 9 -- किच्छा। अलग-अलग घटनाओं में एक लड़की समेत दो लोगों को कुत्ते ने और दो व्यक्तियों को बिल्ली ने काट लिया। जबकि एक लड़की को बंदर ने काट लिया। सभी ने सीएचसी पहुंच कर उपचार लिया। शनिवार को घर से बाहर निकली निधि पुत्री महेश निवासी सिरौली कला को बंदर ने काट लिया। जबकि अब्दुल सामी पुत्र नन्हें निवासी रजा नगर वार्ड 4 और प्रीति गंगवार पुत्री शेर सिंह गंगवार निवासी निकट सूरजमल कालेज को बिल्ली ने काटा। वहीं आयुष पुत्र नीरज निवासी बंडिया और आबिद पुत्र इस्माईल निवासी सिरौली कलां का कुत्ते ने काटा लिया। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...