सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, हिटी। अलग अलग थाना क्षेत्र से शनिवार को पुलिस ने तीन शव बरामद किया। पहली घटना में पुलिस ने केरसई थाना क्षेत्र के नगड़ाटोली गांव में तीन दिनों से लापता व्यक्ति बिहानु बड़ाईक का शव कुंए से बरामद किया है। बताया गया कि बिहानु बड़ाईक पिछले तीन दिन से लापता था। इसी क्रम में शनिवार को बिहानु का शव कुंए में तैरता हुआ देखा गया। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं दूसरी घटना कुरडेग थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में हुई। जहां एक ट्रैक्टर पलट गई। घटना में परकला गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र राम की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना जलडेगा थाना क्षेत्र के लोम्बोई गांव की है। यहां कुंवारी डांग एक महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा ...