खगडि़या, सितम्बर 9 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले के परबत्ता व खगड़िया रेलवे जंक्शन के पास हुई अलग-अलग घटनाओं में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना क्षेत्र के खड़गपुरा बहियार में एक गड्ढे में भैंस धोने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर मड़ैया थाना क्षेत्र अररिया गांव निवासी डब्लू यादव का 16 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि कुंदन अपने दोस्त के साथ कबेला पंचायत के खड़गपुरा गांव के पास एक गड्ढे में भैंस धोने गया था। भैंस धोते समय कुंदन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख उसका दोस्त बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह भी डूबने लगा। खेत में काम कर रहे स्थानीय किसान ने तत्परता दिखाते हुए उसके दोस्त को किसी तरह बचा लिया। पर, कुंदन के गहरे पानी में चले...