खगडि़या, फरवरी 14 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के पौरा व मदारपुर गांव में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 11 जल गए। जिससे लाखों की क्षति का अनुमान लगाया गया है। गोगरी प्रखंड के पौरा थाना अंतर्गत पौरा पंचायत के वार्ड नंबर-7 में शार्ट सर्किट से लगी आग से नौ घर जलकर स्वाहा हो गए। घटना बुधवार की देर रात्रि की है। बताया गया कि अगलगी की घटना शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से शुरू हुई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के नौ घरों को अपनी चपेट में लिया। जिससे रंजीत यादव, सालो यादव, संगम यादव, टाइम यादव, रणवीर यादव,संजीव यादव, गीता देवी, अंकलेश्वर यादव एवं जलधर यादव का घर पूर्ण रूप से जल गया। घरों में बंधी 15 बकरी झुलस गई। वही एक बाइक भी जल गई। स्थानीय लोगो की सहयोग से आग को बुझाकर काबू पाया गया। पौरा पंचायत मुखिया पिंकी देवी एवं ...