बोकारो, अक्टूबर 5 -- डीसी बोकारो के आदेश के अनुपालन में चंदन कियारी अंचल के सभी 38 ग्राम पंचायत में पड़ने वाले सभी 10 हलका में विशेष राजस्व शिविर 6 अक्टूबर सोमवार से प्रारंभ होगा। संभावना व्यक्ति की जा रही है उक्त राजस्व शिविर में दाखिल खारिज, ऑनलाइन एंट्री ,ऑनलाइन एंट्री में हुआ त्रुटि सुधार ,राजस्व लगाने वसूली, प्रमाण पत्र समेत अन्य काम में रैयतों को हो रही परेशानी का समाधान किया जा सकता है। 6 अक्टूबर को पंचायत भवन बाटविनौर में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में राजस्व उप निरीक्षक लालमोहन दास उपस्थित रहेंगे वहीं सिमुलिया पंचायत भवन में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में राजस्व उप निरीक्षक कृष्ण प्रसाद शामिल रहेंगे। आठ अक्टूबर को भोजूडीह पश्चिमी पंचायत भवन राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार एवं अडीता पंचायत भवन में राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र कुमार पा...