देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की दो महिलाओं ने छेड़खानी और मारपीट की अलग-अलग घटनाओं को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दोनों मामलों में पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की 32 वर्षीय एक महिला ने उसी गांव के 6 लोगों के खिलाफ आवेदन दी । जिक्र है कि एक आरोपी ने महिला को घर में अकेला पाकर पहले अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दूसरी घटना घोरमारा के 3 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की है, जहां 22 वर्षीय एक महिला ने आपसी विवाद को लेकर उसके पड़ोसियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर उसके साथ...