महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की दो युवतियों को उनके प्रेमी लेकर फरार हो गए। खोजबीन करने के बाद जब उनका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पहले मामले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक युवक पर अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री को बीते 23 जून की रात करीब दो बजे पनियरा क्षेत्र के परसहवा का रहने वाला अफरोज बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। पीड़ित का कहना है कि पहले भी उनकी बेटी के साथ गांव का एक युवक पकड़ा गया था। इस मामले में पहले से केस दर्ज है। दूसरे मामले में क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय ...