मुंगेर, सितम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर थाना में अलग-अलग गांवों में हुए मारपीट मामलों में 11 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में रतनी गांव निवासी प्रेम कुमार ने 6 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं कौड़िया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में कौड़िया गांव निवासी सिंकू देवी ने 5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही दोनों मामले में कुल 11 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...