मिर्जापुर, जुलाई 10 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव में नशेड़ियों के महिला को अशब्दों का प्रयोग किए जाने पर हुई मारपीट में पति-पत्नी जख्मी हो गए। जबकि क्षेत्र के देवपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ितों ने राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इमलिया 84 गांव में सरकारी देसी शराब की दुकान है। शराब की दुकान के पास में ही रामकेश का मकान है। रामकेश की पत्नी अमिता ने राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार रात लगभग 9 बजे अपने पति को खाना देने के बाद घर से बाहर पानी लेने गई। इसी दौरान शराब की दुकान पर शराब पी रहे करौंदा गांव के कुछ...