खगडि़या, जुलाई 27 -- बेलदौर । एक संवाददाता पचौत गांव निवासी यशोदा देवी एवं बेला नौबाद गांव निवासी मंटू शर्मा की पत्नी रूबी देवी को अलग-अलग जगहों पर धान रोपने के क्रम में सांप ने डंस लिया। जानकारी पर परिजनों ने दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक दोनों पीड़िता अपने गांव के खेत में घटना के समय शनिवार को धान की रोपाई कर रहे थे। इसी क्रम में सांप ने दोनों को दाहिने पैर में डंस लिया। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाएं खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...