मैनपुरी, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम रमईहार में नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं ललूपुर में महिला ने साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमईहार निवासी गौरी पत्नी मोहित ने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। उसका शव घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया है कि मृतका का मायका बिहार में है और मृतका ने मोहित से प्रेम विवाह किया था। कोतवाली पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष के...