सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सोमवार को तीन लोगों को कुत्ते ने काट लिया। सभी घायलों का इलाज सीएचसी दोस्तपुर में किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया। सुभाखरपुर निवासी शारदा, रोहनी निवासी सत्यनारायण और ब्रम्हरौली निवासी राम आसरे कुत्ते के काटने से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद इंजेक्शन की पहली खुराक दी गई। वहीं, 16 अन्य लोगों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन की दूसरी और तीसरी खुराक दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...