बरेली, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीला पदार्थ खाने से तीन युवकों की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अभयराजपुर गांव के आशीष गंगवार (24) ने शनिवार शाम किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना लावाखेड़ा तालिब हसैन गांव के देवेंद्र (20) ने भी शनिवार को परिजनों से हुई किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना में कस्बे के मो...