मऊ, मई 15 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दरवाजे पर बधी भैंस चोर खोल ले गए। इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई तो पशु पालक अवाक रह गए। पीड़ित पशु पालकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामसभा गड़वा में शुभम कुमार पांडेय पुत्र जयप्रकाश पांडेय मंगलवार की रात्रि दरवाजे के सामने भैंस, गाय और बछड़े को बाध रखे थे। इस बीच रात्रि में चोरों ने पचास हजार कीमती भैंस साथ गाय एवं उसके बछड़े को खोल लिया। घर से कुछ दूर एक पेंड़ में गाय और बड़े को बांध कर भैंस लेकर फरार हो गए थे। दूसरी घटना जमालपुर बुलंद गांव निवासिनी तपेश्वरी देवी पत्नी राजेंद्र चौहान की है। जहां दरवाजे पर बंधी लगभग पचपन हजार कीमत की भैंस को भी चोर चुरा ले गए। अगल-बगल के दो गांवों से एक ही रात्रि में दो पशुपालकों की भैंस चोरी होने की घटना से पशुपालक ...