लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- लखीमपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फंदे से लटककर दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव जानकीनगर ग्रंट की है। गांव निवासी सत्यम की 30 वर्षीय पत्नी कोमल ने बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजननों ने बताया कि एक साल शादी को हुए थे, कोमल गर्भ से थी। पता नहीं उसने यह कदम क्यों उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहम्मदी क्षेत्र के गांव भगनापुर में आपसी कलह के चलते विवाहिता मकान के अंदर कमरे में रस्सी के फंदे से छत के कुंडे में लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। गांव भगनापुर निवासी 40 वर्षीय...