आगरा, जुलाई 13 -- सोरों व ढोलना थाना क्षेत्र में एक युवती, महिला समेत तीन लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं। परिजनों ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने सभी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। घटना-1 सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सागरपुर निवासी गीतम सिंह की 20 वर्षीय पुत्री जयंता को शुक्रवार की शाम समय करीब सात बजे खेत में मूंगफली एकत्रित करते समय बाएं हाथ की उंगली में सांप ने डस लिया। जानकारी के बाद परिवारीजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जयंता को भर्ती कर लिया है। घटना-2 ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी गांव में शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे 45 वर्षीय गीता देवी पत्नी विजय सिंह पानी की बाल्टी से जग निकाल रहीं थी, तभी बाल्टी में बैठे सांप ने उन्हें डस लिया। चीखपुकार पर पहुंचे परिवा...