रायबरेली, अप्रैल 8 -- रायबरेली,संवाददाता। वर्तमान समय में जिले में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिन में जिला अस्पताल में करीब 35 लोगों कुत्तों के चपेट में आने के बाद एआरवी (एंटी रैबीज वेनम) लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। इसमें दोपहर बाद इनकी संख्या और बढ़ गई। लगातार पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। जनपद में कुत्तों का हमला इन दिनों तेजी के साथ बढ़ा है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ शर्मा की ओपीडी में 35 नए मरीज एआरवी लगवाने के लिए पहुंचे थे। इसमें अंकित (3), अथर्व (3), समद (6), जयप्रकाश (45), अंजली (23), दुष्यंत (35), महिला (18), अंशुमान (14), नयन (6), अक्षत (11), हिमांशू (2) व रोहित आदि नए रोगी कुत्तों के हमले के बाद जख्मी होकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सीय सलाह लेने के बाद इंजेक्शन कक्ष में पहुंचकर एआरवी लगवाया। भीड़ अध...