मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में प्रस्तावित पांच नए पीजी विभागों की स्थापना के लिए जगह निर्धारित कर दिया गया है। कुलपति ने विवि के अलग-अलग क्वार्टरों को पीजी के नए विभागों के लिए चयनित किया है। इसके तहत एलएस कॉलेज परिसर में स्थित ए प्रकार के क्वार्टर में पीजी विधि विभाग खुलेगा। वहीं, बी प्रकार के क्वार्टर (कार्यकारी अभियंता क्वार्टर) में पीजी भोजपुरी विभाग खुलेगा। एलएस कॉलेज परिसर में स्थित बी प्रकार के क्वार्टर (पानी की टंकी के पीछे) में पीजी संगीत विभाग, यूनिवर्सिटी प्रेस के पास प्रेस कॉलोनी में ललित दास (चपरासी) के कब्जे वाले क्वार्टर का अधिग्रहण किया गया है जिसमें पीजी समाजशास्त्र विभाग और प्रिंसिपल क्वार्टर (पुराना) हिंदी विभाग के पीछे पीजी प्रबंधन विभाग खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...