बाराबंकी, मई 4 -- बाराबंकी। सफदरगंज, बड्डूपुर व कोठी थाना क्षेत्रों में एक किशोरी समेत तीन लोगों ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इस घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। किशोरी ने लगाया फंदा: सफदरगंज संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रतापगंज में रविवार की दोपहर गुलपशा (14) पुत्री पप्पू राइन अपने आठ वर्षीय भाई व छोटी बहन के साथ घर पर थी। उसकी मां बकरी चराने और पिता ऑटो चलाने के लिए गया हुआ था। मां के घर लौटने पर उसका शव कमरे में बांस की बल्ली से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। यह देखकर वह चीख पड़ी और इसकी सूचना पर उसका पति भी लौट आया। परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। चौकी इंचार्ज रसौली अजहर खान शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मां की फटकार से किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रथम दृष्टया...