बाराबंकी, दिसम्बर 3 -- बाराबंकी। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से किशोरी समेत दो युवकों ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। सतरिख क्षेत्र में युवक का शव गांव से दूर पेड़ पर लटका मिला तो मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र में किशोरी का शव घर के बरामदे में फंदे पर झूलता मिला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतरिख: क्षेत्र के बेचनलाल पुरवा गांव में मंगलवार की रात गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची सतरिख पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज रावत (23) पुत्र रामदेव मंगलवार की शाम घर से निकला था। देर रात खेत में पानी लगाने गए गांव के ही ग्रामीणों ने आम के पेड़ से नीरज का...