मोतिहारी, मई 19 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का मेडिकल जांच कराकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शराब कांड में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी थाना क्षेत्र के झखिया निवासी भोला सहनी, सेमरहिया के पुलिस यादव उर्फ पुलिस राय है। वही वारंट मामले में सेमरहिया के मुन्नू साह और प्रभु साह, फूलवार चितहा के प्रदीप दुबे और अनिरुद्ध दुबे , घोरमरवा के अनिरुद्ध राय , गोरिया के केशव प्रसाद और गोपाल प्रसाद यादव है । बरई टोला निवासी हरिशंकर प्रसाद यादव है। वहीं कुर्की के भय से सिंघिया हिबन निवासी देवलाल महतो तथा सिमरहिया निवासी के अशोक यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जा...