नई दिल्ली, जुलाई 19 -- अनुपम खेर और किरण खेर पिछले 40 साल से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं। हाल ही में दोनों को तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था। अनुपम खेर और किरण खेर इंडस्ट्री के एक आइडल कपल माने जाते हैं। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि एक शादी में जरूरी होता है एक दूसरे का सम्मान करना और एक दूसरे के दोस्त बने रहना।पत्नी किरण खेर के बारे में क्या बोले अनुपम खेर फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो और किरण खेर अलग-अलग कमरों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किरण खेर बहुत मजाकिया लगती हैं। किरण खेर के बारे में बताया, "वो कभी-कभी बहुत ज्यादा मुंहफट हो जाती हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ वो इस बारे में बिलकुल ठीक हैं। वो कोई फिल्...