नई दिल्ली, मार्च 10 -- घूमना-फिरना सभी को अच्छा लगा है। लेकिन कुछ घुमक्कड़ ऐसे हैं जो सिर्फ उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां वह ऐडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सके। भारत में घूमने फिरने की कई जगह हैं और कुछ ऐडवेंचर के शौकीनों को खूब पसंद आएंगी। इन जगहों पर दोस्तों, परिवार वालों और पार्टनर के साथ जा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस जगहों के बारे में। 1) ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश अपने आध्यात्मिक माहौल और साहसिक एक्टिविटी के लिए फेमस है। यह योग और ध्यान का एक प्रमुख केंद्र है और साहसिक गतिविधियों का केंद्र भी है। यहां पर आप गंगा नदी में मजेदार राफ्टिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग स्पॉट भी है। यहां आप सुंदर जगहों पर कैंपिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।2) मनाली हिमाचल प्रदेश का...