आगरा, दिसम्बर 11 -- जनता की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के उद्देश्य से हर माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस किया जाता है। जिससे आम जनता को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। प्रशासन ने संपूण समाधान दिवस का रोस्टर जारी किया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार डीएम की अध्यक्षता में 03 जनवरी 2026 को तहसील कासगंज, 17 जनवरी को तहसील सहावर, 07 फरवरी को तहसील पटियाली, 21 फरवरी को तहसील कासगंज, 07 मार्च को तहसील सहावर, 21 मार्च को तहसील पटियाली, 04 अप्रैल को तहसील कासगंज होगा। 18 अप्रैल को तहसील सहावर, 02 मई को तहसील पटियाली, 16 मई को तहसील कासगंज, 06 जून को ...