गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने शनिवार को सदर प्रखंड सभागार में मनरेगा, पीएम आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। निर्देश दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें। मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अलगुंदा पंचायत सचिव के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण उनका वेतन स्थगित किया गया। करहरबारी पंचायत में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र 11 योजनाएं पूर्ण है और 80 योजनाओं में जियो टैग नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी जाहि...