नई दिल्ली, अगस्त 7 -- जम्मू-कश्मीर की सरकार ने प्रदेश में 25 किताबों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। इन किताबों पर आरोप है कि इनके जरिए झूठी कहानी गढ़कर अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रतिबंध लगाई गई इन किताबों में सबसे प्रमुख नाम लेखिका और कार्यकर्ता अरुंधति राय का है, जिनकी कश्मीर मुद्दे पर लिखी किताब 'आजादी' को बैन कर दिया गया है। इसके अलावा एजी नूरानी की 'द कश्मीर डिस्प्यूट 1947-2012', सुमंत्र बोस की 'कश्मीर एट द क्रॉसरोड्स' और 'कॉन्टेस्टेड लैंड्स' को भी बैन किया गया है। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में इन किताबों को प्रतिबंधित करने के पीछे तर्क भी दिया गया है। राज्य गृह विभाग के मुख्य सचिव चंद्रेकर भारती ने कहा, "अगर कोई साहित्य ऐतिहासिक घटना या राजनीतिक टिप्पणी से जोड़कर लिखा जाता है। वह युवाओं की कट्टरताव...