लोहरदगा, अप्रैल 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर बंगाल में हाल में हुई हिंसा पर क्षोभ प्रकट करते हुए इसकी निंदा की है। केंद्र सरकार से इस तरह के अलगाववादी, कट्टरपंथी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई के साथ बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर अंकुश लगाने की ठोस योजना बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है की खुफिया एजेंसियों को जो तथ्य प्राप्त हो रहे हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार उल बांग्ला का हाथ होने के पुख्ता सबूत प्राप्त हो रहे हैं। उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र और उससे सटे जिलों में भी जिहादियों और आतंकवादी संगठन का स्लीपर सेल सक्रिय है। इन्हें साजिश रचने, हिंसा फैलाने, अलगाववाद पैदा करने के लिए विदेशी फंडिंग की व्यवस्...