नई दिल्ली, मार्च 12 -- जम्मू और कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बुधवार को केंद्र सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें दो कश्मीर आधारित आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। शर्मा ने इसे एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा, "मीरवाइज उमर फारूक के आवामी एक्शन कमिटी (AAC) और मसरोर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाले जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुसलमीन (JKIM) के कार्य देश के खिलाफ थे। दोनों ही देश की संप्रभुता एवं अखंडता के लिए खतरा का कारण थे। भारत सरकार ने सही कदम उठाया है। जो भी व्यक्ति, समूह या संगठन देश की एकता के लिए खतरा बनेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" केंद्र सरकार ने मंगलवार को इन दोनों संगठनों आवामी एक्शन कमिटी (AAC) और जम्मू और कश...