बेगुसराय, जून 21 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।इसमें एक युवक और एक किशोरी शामिल है।पहली घटना नौला पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित गाड़ा फशियारी टोल में ठनका की चपेट में आने से रामबाबू पासवान के 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी पासवान की मौत हो गई।दूसरी घटना जूलिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित तेलन निवासी तारकेश्वर तांती की 19 वर्षीया पुत्री सरस्वती कुमारी की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।इससे परिजनों में कोहराम मच गई। नौला पंचायत के गाड़ा निवासी मृतक युवक के पिता रामबाबू पासवान ने बताया कि कृष्ण मुरारी लघु शंका के लिए घर के बगल में गया।इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आकर झुलस गया।घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक दो भाइयों में बड़ा था।वह शादी ...