पीलीभीत, फरवरी 17 -- परम अक्रिय धाम में सोमवार को अलखेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हुई। अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां हरिद्वार और प्रयागराज समेत अन्य धार्मिक स्थलों से आए संतों की मौजूदगी रही। प्राण प्रतिष्ठा के बाद संत सम्मेलन में प्रमुख धार्मिक स्थलों से आए महामंडलेश्वरों ने प्रवचन सुनाए गए। साथ ही संतो को शाल और बर्तन उपहार में दिए। बरखेड़ा विधायक और महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वृंदावन मथुरा से आई कलाकारों की टीम ने रात में कृष्ण लीलाओं का मंचन किया। निर्मल अखाड़े के मुखिया महंत लक्ष्मण सिंह शास्त्री, जोधपुर से महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद अक्रिय, संगरूर पंजाब से महंत मलकीत सिंह, वृंदावन के हरी निकुंज आश्रम से महंत अमनदीप सिंह, निर्मल अखाड़े के हरिद्वार के महं...