बरेली, नवम्बर 17 -- अलखनाथ मंदिर में काम रुकने पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत अलखनाथ मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के रुकने का डीएम ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एसडीएम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। वहीं पर्यटन विभाग को कार्य जारी रखने को कहा है। नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत अलखनाथ मंदिर में बीते दिनों निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी मुकेश यादव, जमील अहमद के साथ चार-पांच अन्य लोग मंदिर पहुंचे और मंदिर में काम रुकवा दिया। इन लोगों ने कहा कि ये जमीन हमारी है। इससे मंदिर से जुड़े अखाड़ा परिषद में हड़कंप मच गया। अखाड़ा परिषद ने डीएम से शिकायत की। महंत कालू गिरी ने बताया कि ये मंदिर 65 सौ वर्ष पुराना है और 84 बीघा में फैला ह...